मीर पर बातें करो
तो वे बातें भी उतनी ही अच्छी लगती हैं
जितने मीर
और तुम्हारा वह कहना सब
दीवानगी की सादगी में
दिल-दिल करना
दुहराना दिल के बारे में
ज़ोर देकर कहना अपने दिल के बारे में कि
जनाब यह वही दिल है
जो मीर की गली से हो आया है।
…
आलोक धन्वा। १९४८ में जन्म। कविता पर नक्सलवाद का गहरा प्रभाव। बांग्ला, रूसी, और अंग्रेज़ी में कविताएं अनूदित। सम्प्रति बिहार के संगीत-नाटक अकादमी के अध्यक्ष।
(लेखक की स्वीकृति के साथ पुनर्मुद्रित)
Leave a Reply